March 9, 2025

राधाकृष्णा मंदिर निर्माण एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा – खुटहन खास

0
भव्य क्लश यात्रा के साथ श्री राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण एवं श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ खुटहन खास चारगावां गोरखपुर में

गोरखपुर के चारगावां ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा खुटहन खास में श्रीराधाकृष्ण मंदिर निर्माण एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए 24 फरवरी 2025 को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया कलश यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे खुटहन खास यादव टोला से शुरू हुआ खुटहन गुलाब चौरा, शाहपुर , किसान चौराहा,होते हुए तरकुलही चोरहिया नाले पर पहुंचा वहां से कलश में जल भरकर गड़ेरिया टोला होते हुए अपने स्थान पर आ गए खुटहन खास की कन्याओं ने पैदल अपने सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा को सफल बनायी

इस मौके पर खुटहन के ग्राम प्रधान इंद्रमणि यादव, भाजपा नेता रामानंद यादव श्रीकांत यादव, डिजिटल किंग विक्की यादव ,युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतेंदु यादव, गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनूप यादव ईश्वर, फाइटर आकाश यादव,अजय मिश्रा, संतोष यादव,दुर्गेश यादव एडवोकेट नागेंद्र यादव ,इनके साथ-साथ इस क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे श्रीमद् भागवत कथा 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा उसके बाद राधा कृष्ण मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *