गोरखपुर के चारागावां ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा विशुनपुर एवं बैजनाथपुर के किसानों ने जीडीए के खिलाफ किया भारी विरोध प्रदर्शन किसानों का कहना है कि कुछ दिन पहले जीडीए के अधिकारी विशुनपुर आये थे किसानों को समझाने के लिए कि आप लोग मान जाइए क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगों की जमीन अति आवश्यक है पहले किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बहुत ही समझाने बुझाने के बाद किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार हो गए उसके बाद किसानो और अधिकारियों के बीच 137000 प्रति डिसमिल के रेट से मुआवजा तय हुआ लेकिन अब जीडीए केवल 80000 प्रति डिसमिल देने की बात कर रही है जिसको लेकर बिशनपुर और बैजनाथपुर के किसानों ने सड़क पर उतरकर जीडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कुछ किसानों का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आत्मदाह कर लेंगे